दो हजार वर्ष पुराने व्यक्ति के चेहरे की तस्वीर

Last Updated 29 Mar 2016 06:26:01 PM IST

इंग्लैंड की लिवरपूल जॉन मूर्स यूनीवर्सिटी के विशेषज्ञों ने 3डी तकनीक से करीब दो हजार वर्ष पहले ब्रिटेन में रहने वाले एक व्यक्ति के चेहरे की तस्वीर बनायी है कि वह उस समय कैसे दिखता होगा.


दो हजार वर्ष पुराने व्यक्ति के चेहरे की तस्वीर

यूनीवर्सिटी के फैस लैब के विशेषज्ञों ने 3डी तकनीक की सहायता से उस व्यक्ति के चेहरे की आकृति फिर से बनाई है जिसका शव वर्ष 1864 में लिवरपूल के समीप मर्सी नदी के किनारे मिला था, इस तस्वीर को इस सप्ताह लिवरपूल के एक म्यूजियम में प्रदर्शित किया जाना है, इसके साथ ही ‘लीसोव मैन’ के जीवन की पहेली थोड़ी सुलझ पाएगी.

लीसोव गांव में इस व्यक्ति का कंकाल मिलने के बाद इसे ‘लीसोव मैन’ नाम दिया गया, लीसोव कैसल होटल के मालिक ने इस कंकाल को लंदन में रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जंस को दान दे दिया था और यह कंकाल कई वर्षों से लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में रखा हुआ है, अभी तक किसी को भी इस बारे में नहीं पता था कि ‘लीसोव मैन’ कैसा दिखता होगा लेकिन 3डी तस्वीर ने इस जिज्ञासा को कुछ हद तक शांत कर दिया है. 
 
लिवरपूल म्यूजियम की संरक्षक लिज स्टीवार्ट ने कहा कि लीसोव मैन के चेहरे की तस्वीर से उसके दिखने, बालों के रंग, आंख के रंग और त्वचा के रंग तथा उसके जीवन के बारे में कई सवाल खड़े होते है, उन्होंने कहा कि उसकी अस्थियां 1600 से 1900 वर्ष के बीच की हैं, इसलिए यह व्यक्ति रोमन काल का है. 
 
सुश्री स्टीवार्ट ने कहा कि विश्लेषण से पता चलता है कि ‘लीसोव मैन’ पुरुष था और मृत्यु के समय उसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास होगी, वह करीब 169 सेंटीमीटर लंबा होगा और उसकी अस्थियों से मजबूत मांसपेशियों का संकेत मिलता है जिससे यह पता चलता है कि वह शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति रहा होगा, उन्होंने कहा कि ‘लीसोव मैन’ की अस्थियों में मिले रसायनों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि वह मछली का सेवन ज्यादा नहीं करता था जो समुद्र के निकट रहने वाले किसी व्यक्ति के बारे में आश्र्चयजनक जानकारी है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment