डायनासोर से कम उम्र के हो सकते हैं शनि के चंद्रमा

Last Updated 27 Mar 2016 05:28:35 PM IST

एक नए अध्ययन में शनि के कुछ बर्फीले चंद्रमाओं की उम्र डायनासोर से कम उम्र की हो सकतीं हैं.


डायनासोर से कम उम्र के हो सकते हैं शनि के चंद्रमा

नए अध्ययन के मुताबिक शनि के कुछ बर्फीले चंद्रमाओं और उसके प्रसिद्ध वलय का निर्माण हो सकता है कि महज 10 लाख साल पहले हुआ हो, जो कि कई प्रकार के डायनासोर प्रजाति के जीवों ज्यादा आधुनिक है. 

अमेरिका के सर्च फॉर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलीजेंस (सेटी) के मटिजा कुक ने कहा, शनि के ये चंद्रमा लगातार अपनी कक्षाएं बदलते रहते हैं, लेकिन कंप्यूटर सिमुलेशंस के माध्यम से हम शनि के इन चंद्रमाओं की आयु का पता लगा सकते हैं, कुक ने बताया ऐसा करने पर  हमें पता चलता है कि इनका जन्म संभवत: इस ग्रह के इतिहास के शुरुआती चरण में हुआ. 
 
साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर कुक ने कंप्यूटर मॉडलिंग का इस्तेमाल कर शनि के आंतरिक बर्फीले चंद्रमाओं के गतिशील व्यवहार का अनुमान लगाया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment