प्रयोगशाला में थ्रीडी प्रिंट से बनाया गया जिगर ऊतक

Last Updated 09 Feb 2016 02:39:44 PM IST

वैज्ञानिकों ने थ्रीडी (त्रिआयामी) प्रिटिंग तकनीक से जिगर के एक ऊतक को विकसित किया है.


3D प्रिंट से बना जिगर ऊतक (फाइल फोटो)

इसका प्रयोग रोगी विशेष की बीमारी के अनुरूप दवा परीक्षण करने में किया जा सकता है क्योंकि यह मानव जिगर के ऊतक की बहुत करीबी नकल है और इसकी संरचना एवं कार्यविधि भी वैसी ही है.
   
शोधार्थियों ने कहा कि यह तकनीक नयी दवाओं का निर्माण करते वक्त दवा कंपनियों के समय और धन की बचत में कारगर हो सकती है.
   
सैन डिएगो की युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में प्रोफेसर शाओचेन चेन ने बताया, ‘हमने एक ऐसी विधि बनाई है जिसे दवा कंपनियां अपनी नयी दवाओं पर अध्ययन के लिए प्रयोग कर सकती हैं और इससे उन्हें दवाओं की क्षमता और उसके मनुष्यों पर प्रभाव के बारे में जानने के लिए पशुओं या मनुष्यों पर उन दवाओं के परीक्षण का इंतजार नहीं करना होगा.’

दवाओं के परीक्षण के लिए अभी जो जिगर का मॉडल प्रयोग होता है वह यकृत की जटिलताओं को समझने के लिए काफी नहीं है.
   
चेन ने बताया, ‘हमने एक ऐसे जिगर ऊतक का निर्माण किया है जो कि वैसा ही काम करता है जैसा हम सूक्ष्मदर्शी में देखते हैं।’’
   
यह अध्ययन पीएनएएस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment