चांद की कलाएं डालती हैं धरती की बारिश पर असर

Last Updated 01 Feb 2016 01:38:59 PM IST

चांद की बदलती कलाएं धरती पर होने वाली बारिश की मात्रा पर असर डालती हैं. हालांकि यह असर कम ही होता है.


फाइल फोटो

चांद की कलाओं और धरती पर बारिश के इस आपसी रिश्ते के बारे में वैज्ञानिकों को पहली बार पता चला है.

शोधकर्ताओं ने कहा, जब आसमान में चांद अधिकतम ऊंचाई पर होता है तो यह पृथ्वी के वातावरण में सघनता पैदा करता है. इसके कारण बारिश की मात्रा में सूक्ष्म बदलाव हो जाते हैं.

वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोध छात्र सुबासा कोहयामा ने कहा, जहां तक मैं जानता हूं, चांद के ज्वारीय बल को इतने विसनीय ढंग से बारिश की मात्रा से जोड़ने वाला यह पहला अध्ययन है.

शोधकर्ताओं के पिछले अध्ययन में इस बात की पुष्टि करने के लिए आंकडों के एक वैश्विक ग्रिड का इस्तेमाल किया गया था कि सतह पर वायु का दबाव निश्चित तौर पर चांद की कलाओं के साथ बदलता है.

यह अध्ययन पहली बार दिखाता है कि चांद का गुरुत्वीय खिंचाव भी बारिश में हल्की सी कमी लाता है. यह अध्ययन जियोफिजीकल रिसर्च लैटर्स नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment