मिल सकता है सौर मंडल को नौवां ग्रह

Last Updated 21 Jan 2016 11:08:22 AM IST

हमारे सौरमंडल को शीघ ही नौवां ग्रह मिल सकता है जिसका आकार पृथ्वी के आकार से 10 गुना बड़ा है.


फाइल फोटो

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में किये गये एक रिसर्च के अनुसार यह रहस्यमयी ग्रह नेपच्यून(वरूण) ग्रह से भी दूर स्थित है तथा इसकी कक्षा सूर्य से पृथ्वी की तुलना में 20 गुनी दूरी पर है. इस ग्रह को हालाँकि अभी सिर्फ कंप्यूटर मॉडल पर देखा जा सका है और इसे सीधे तौर पर अवलोकित किया जाना शेष है.

खगोलशासी माइक ब्राउन ने कहा, ‘हमारे सौर मंडल का एक ठोस हिस्सा अभी खोजा जाना बाकी है और यह बेहद रोमांचक है.’ ब्राउन ने सौर मंडल के उस हिस्से की पहचान की जा चुकी कुछ पिंडों पर गुरुत्व प्रभावों का अध्ययन कर इस रहस्यमयी ग्रह का मॉडल तैयार किया है.


कुईपर बेल्ट नामक इस क्षेत्र में उन्होंने नेपच्यून के आस-पास कई अन्य पिंडों की स्थिति का भी आकलन किया है.

उन्होंने कहा, ‘वे सभी लोग जो प्लूटो के अब ग्रह नहीं रहने से उत्तेजित हैं, यह जानकर दंग रह जाएँगें कि सौर मंडल में एक वास्तविक ग्रह है और जिसकी खोज होनी बाकी है.’

उल्लेखनीय है कि ब्राउन के शोध के आधार पर ही वर्ष 2006 में प्लूटो का सौर मंडल का नौंवा ग्रह होने का दर्जा छिन गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment