Video: नासा को मिली बड़ी सफलता,अंतरिक्ष में खिला फूल

Last Updated 19 Jan 2016 04:48:48 PM IST

नासा के रिकॉर्ड होल्‍डर एस्‍ट्रोनॉट स्‍कॉट केली ने इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर खिले एक फूल की फोटोग्राफ को ट्वीट किया है


जब अंतरिक्ष में खिला फूल (फाइल फोटो)

नासा के वैज्ञानिक पिछले कई दिनों से इस पर काम कर रहे थे और आखिरकार अब इन्‍हें सफलता हासिल हो सकी है. केली और उनकी टीम ने इससे पहले अंतरिक्ष में सब्‍जी उगाने में सफलता हासिल की थी.

नासा की ओर से जारी कर कहा है कि केली ने पहली बार फूल की पत्तियों की फोटो ट्वीट की थी और अब यहां पर जिनिया का फूल पूरी तरह से खिल चुका है.

नासा का कहना है कि इसके साथ ही अब अंतरिक्ष में विज्ञान एक कदम और आगे बढ़ चुका है. नाया ने यह भी कहा कि जिस समय इस तरह के प्रोजेक्‍ट्स में असफलताएं हाथ लग रही थीं, उस समय भी वैज्ञानिकों ने अपना हौसला नहीं खोया और इसे एक मौके के तौर पर देखा.

नासा को खुशी है कि उसके वैज्ञानिकों को जो काम दिया गया था, उसमें उन्‍हें अब सफलता मिलने लगी है. इसके साथ ही ही अब अंतरिक्ष में पौधों और कुछ और जरूरी बातों पर भी गहन अध्‍ययन किया जा सकेगा.

मई 2014 में इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में मौजूद नासा की लैब में एक सब्‍जी को सफलतापूर्वक उगाया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment