नष्ट हो रहा है मंगल का चंद्रमा फोबोस

Last Updated 27 Nov 2015 08:24:19 PM IST

मंगल का सबसे बड़ा चंद्रमा फोबोस खत्म होकर लेगा वलय का आकार


नष्ट हो रहा है मंगल का चंद्रमा फोबोस

मंगल का सबसे बड़ा चंद्रमा फोबोस गिर रहा है और इसके अलग-अलग टुकड़ों में विभक्त होकर शनि और वृहस्पति की भांति लाल ग्रह के इर्द-गिर्द वलय बन जाने की संभावना है. 

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्केले के वैज्ञानिकों के मुताबिक, फोबोस का खत्म होना अपरिहार्य है लेकिन निकट भविष्य में ऐसा नहीं होने वाला है, यह संभवत: दो से चार करोड़ वर्षो के बाद होगा, इससे एक वलय बनेगा जिसका अस्तित्व दस लाख से दस करोड़ वर्ष तक रहेगा. 
 
विश्वविद्यालय के पोस्टडॉक्टोरल फेलो बेंजामिन ब्लैक और स्नातक छात्र तुषार मित्तल ने फोबोस के संसंजन बल (दो समान तत्वों के बीच का आकर्षण बल) का आकलन किया और इस नतीजे पर पहुंचे कि जब किसी बल के कारण यह मंगल के करीब जाने लगेगा तो उसे रोकने के लिए इसमें पर्याप्त शक्ति नहीं रह गई है, ‘नेचर जियोसाइंस’ नामक जर्नल में इस अध्ययन का प्रकाशन हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment