नासा ने जेम्स वेब दूरबीन पर पहला फ्लाइट मिरर लगाया

Last Updated 27 Nov 2015 02:33:08 PM IST

नासा ने जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन पर पहली बार 18 फ्लाइट मिरर लगाया है.


जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन

वर्ष 2018 में हबल अंतरिक्ष दूरबीन के स्थान पर इसे कार्य में लाने के लिए इसकी संरचना में किया गया यह पहला महत्वपूर्ण बदलाव है. नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में इस सप्ताह इंजीनियरिंग टीम ने

षट्कोणीय आकार के एक खंड को उठाने और नीचे लाने के लिए एक रोबोट आर्म का इस्तेमाल किया.

एक साथ जोड़कर लगाए जाने के बाद मिरर की 18 प्राथमिक इकाइयां 6.5 मीटर के बड़े मिरर के रूप में एकसाथ काम करेंगी. अगले साल की शुरुआत में इसे पूरी तरह लगा दिए जाने की संभावना है.

अंतरिक्षयात्री और नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के सहायक प्रशासक जॉन गर्न्‍सफेल्ड ने कहा, ‘जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन अगले दशक का प्रमुख खगोलीय वेधशाला होगी.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment