अंतरिक्ष स्टेशन को शॉर्ट सर्किट से नुकसान

Last Updated 18 Nov 2015 12:13:48 PM IST

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में शॉर्ट सर्किट होने से बिजली तंत्र प्रभावित हुआ है और इसे दुरुस्त करने की जरूरत पड़ सकती है.


फाइल फोटो

सबसे पहले रॉकेट के जरिए कलपुर्जे भेजने पड़ सकते हैं.

नासा ने सोमवार को कहा कि शुक्रवार से छह अंतरिक्षयात्रियों को इस पॉवर चैनल के बिना काम करना पड़ रहा है. स्टेशन में शॉर्ट सर्किट हुआ. विद्युत स्विच उपकरण में संभवत: खराबी आई जिसके कारण आठ चैनलों में से एक क्षतिग्रस्त हो गया.

प्रभावित प्रणाली को वैकल्पिक लाइन से चलाया गया. नासा के प्रवक्ता डेन हुओट ने बताया कि वहां पर अंतरिक्षयात्री सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं और कोई खतरा नहीं है.

हुओट ने बताया कि 2014 में अंतरिक्ष केंद्र पर इसी तरह की दिक्कतें हुई थी. क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने के लिए वहां पर नया कलपुर्जा नहीं है. नासा की स्पेशएक्स के जरिए अगले साल शुरुआत में कभी इसके लिए कल पुर्जे भेजने की योजना है.

जून में असफल प्रक्षेपण के बाद स्पेशएक्स का काम थमा पड़ा है. नासा का एक अन्य वाणिज्यिक आपूर्तिकर्ता ऑर्बिटल एटीके दो सप्ताह में स्टेशन पर सामान ले जाने के लिए तैयार है. लेकिन यह मालवाहक यान पहले ही पूरी तरह भर चुका है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment