मिल गया पृथ्वी जैसा ग्रह

Last Updated 17 Nov 2015 05:18:19 PM IST

वैज्ञानिकों ने हब्बल दूरबीन में एक ऐसा तारा कैद किया है जो हुबहु पृथ्वी जैसा ही है और पृथ्वी से 16 गुणा बड़ा है.


पृथ्वी जैसा ग्रह

वैज्ञानिक इसे ‘पृथ्वी 2’ बोल रहे हैं और उस पर जीवन तलाश कर रहे हैं, वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ग्रह पर एलियनों के रूप में जीवन हो सकता है. 

वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को ‘GJ 1132 B’ नाम दिया गया है, जो सूर्य जैसे तारे का चक्कर लगाता है, इस ग्रह पर ऑक्सीजन व पर्यावरण दोनों मौजूद हो सकते हैं.
 
मैरीलैंड विश्वविद्यालय के अंतरिक्ष विज्ञानी डैरेक डेमिंग ने कहा कि इस ग्रह की खोज अब तक की सबसे महत्वपूर्ण खोज है, उन्होंने बताया कि ‘GJ 1132 B’ धरती से 39 प्रकाश वर्ष दूर है, यानी 22,92,66,39,61,08,688 मील दूर है. 
 
डैरेक डेमिंग के मुताबिक ‘GJ 1132 B’ नाम का यह ग्रह लाल रंग का है, जो सूर्य से भी पांच गुना बड़ा है, इसकी सतह 260 डिग्री सेल्सियस तक गरम है, वैज्ञानिक मानते हैं कि इस ग्रह पर वो सभी चीजें मौजूद हो सकती हैं जो हमारी पृथ्वी पर मौजूद है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment