आवाज के आधार पर सामान को दूसरी जगह ले जाएगा उपकरण

Last Updated 29 Oct 2015 11:21:30 AM IST

वैज्ञानिकों ने एक अनूठी सोनिक ट्रैक्टर बीम का विकास किया है जो ध्वनि तरंगों का उपयोग कर वस्तुओं को उठाने और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सक्षम होगी.


सोनिक ट्रैक्टर बीम

इस खोज में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल है. अनुसंधानकर्ताओं ने जो ट्रैक्टर बीम विकसित किया है वह एक ध्वनिक होलोग्राम उत्पन्न करने के लिए उच्च क्षमता के ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करता है जो छोटी वस्तुओं को उठाने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सक्षम होता है.

ट्रैक्टर बीम का अभिप्राय एक ऐसे उपकरण से है जो शारीरिक संपर्क के बगैर किसी भी वस्तु को खींच लेता है. विज्ञान कथा लेखकों की रचनाओं और ‘स्टार ट्रेक’ जैसे प्रोगामों में सामान को पकड़ने, उठाने और एक जगह से दूसरी जगह ले के लिए ट्रैक्टर बीम की अवधारणा का उपयोग किया गया है जिससे वैज्ञानिक और इंजीनियर बहुत हद तक प्रभावित हुए.

अल्ट्राहैप्टिक्स के सहयोग से ब्रिस्टल और ससेक्स विविद्यालयों के अनुसंधानकर्ताओं ने इस तकनीक का विकास किया.


आने वाले समय में व्यापक तौर पर इस तकनीक का उपयोग किया जा सकता है. इस अध्ययन का प्रकाशन ‘नेचर कम्युनिकेशन्स’ नामक जर्नल में हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment