नासा के उपग्रह ने तरंगे भेजना शुरू किया

Last Updated 14 Oct 2015 07:34:21 PM IST

नासा द्वारा प्रक्षेपित किए गए पहले सबसे छोटे उपग्रह ने तरंगें भेज कर पुष्टि कर दी है कि वह कक्षा में है और काम कर रहा है.


नासा के उपग्रह ने तरंगे भेजना शुरू किया

‘नासा’ और ‘द एयरोस्पेस कॉरपोरेशन’, कैलिफोर्निया को संदेश प्राप्त हुआ है कि ‘ऑप्टिकल कम्युनिकेशन एंड सेंसर डेमोंस्ट्रेशन’ (ओसीएसडी) क्यूबसेट स्पेसक्राफ्ट कक्षा में है और काम कर रहा है. 

‘ओसीएसडी’ को पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में वंडेनबर्ग वायुसेना केंद्र से एटलस वी रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया था, नासा प्रबंधित छह तकनीकी प्रदर्शन मिशन की नई श्रृंखला में ‘ओसीएसडी’ पहला प्रक्षेपित उपग्रह है. 
 
तकनीक के परीक्षण के लिए क्यूबसेट का इस्तेमाल कर आगामी महीनों में इसे प्रक्षेपित किया जाएगा जिससे इन बेहद छोटे उपग्रहों का नया इस्तेमाल हो सकेगा, इसका आकार 10 सेमी गुणा 10 सेमी गुणा दस सेमी (हर तरफ करीब चार इंच) है. 
 
भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों को लेकर नासा, अन्य सरकारी एजेंसियां, अकादमिक क्षेत्र और वाणिज्यिक कंपनियां इन तकनीकों के साथ जुड़ सकते हैं, इस तकनीक के जरिए उच्च रफ्तार के संचार से लेकर डॉकिंग (एक जगह जोड़ने) में मदद मिलेगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment