मंगलयान ने भेजी ज्वालामुखी की तस्वीर

Last Updated 08 Oct 2015 02:47:59 PM IST

‘मंगलयान’ ने लाल ग्रह पर स्थित ज्वालामुखी थारसिस थोलस ज्वालामुखी की एक तस्वीर भेजी है.


मंगलयान ने भेजी ज्वालामुखी की तस्वीर

मंगल के चक्कर लगा रहे भारत के पहले अंतरग्रहीय मिशन ‘मंगलयान’ ने लाल ग्रह पर स्थित ज्वालामुखी थारसिस थोलस की एक तस्वीर भेजी है जिसे 6144 किमी की ऊंचाई से लिया गया है.
      
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्विटर पर यह तस्वीर जारी की. मंगलयान पर लगे मार्स कलर कैमरे ने गत तीन सितंबर को थारसिस थोलस ज्वालामुखी की यह तस्वीर ली थी जिसका रिजोल्यूशन 320 मीटर है.

यह ज्वालामुखी मंगल के पूर्वी थारसिस क्षेत्र में स्थित है. इसका आकार गुम्बद की तरह है और ऊंचाई नौ किमी से अधिक है.
      

करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से तैयार मंगलयान को पिछले साल 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में स्थापित किया गया था. इसका कार्यकाल छह महीने का था लेकिन इसमें मौजूद ईंधन को देखते हुए इसके लंबे समय तक लाल ग्रह के चक्कर लगाने की संभावना है.

मंगलयान अब तक मंगल की सतह की कई दुर्लभ तस्वीरें भेज चुका है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment