क्या मंगल पर जा सकेगा मालवाहक!

Last Updated 22 Sep 2015 12:25:42 PM IST

नासा ने मंगल पर मालवाहक यान उतारने के वास्ते विश्वविघालय और कॉलेज के छात्रों से उनके सुझाव मांगे हैं.


मंगल पर मालवाहक! (फाइल फोटो)

नासा ने ‘हायपरसोनिक इनफ्लेटेबल एयरोडायनामिक्स डिसीलेरेटर’ (एचआईएडी) तकनीक यान को प्रचंड गर्मी से बचाने वाले कवच का इस्तेमाल करते हुए मंगल पर मालवाहक यान उतारने के वास्ते विश्वविघालय और कॉलेज के छात्रों से उनके सुझाव मांगे हैं.

वर्जीनिया के हेम्प्टन में नासा के लांग्ले अनुसंधान केंद्र में ‘गेम चेंजिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम’ (जीसीडी) के प्रबंधक स्टीव गडीज ने कहा, ‘नासा अभी एचआईएडी को विकसित कर रहा है और विमान पर परीक्षण कर रहा है.

विमान में बिल्कुल हल्के किस्म का बाहरी कवच होगा जिससे कि मंगल के सतह पर 22 टन से ज्यादा सामग्री भेजी जा सकेगी.’ उन्होंने कहा, ‘चालक दल के सदस्यों के साथ मंगल पर उतरने वाले विमान का वजन 15 और 30 टन के बीच हो सकता है.


फिलहाल, नासा का मार्स क्यूरिओसिटी यान लाल ग्रह पर उतरने वाला सबसे वजनदार यान है और इसका वजन एक टन था. नासा ने तीन से पांच अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों की टीमों को 15 नवम्बर तक अपनी संकल्पना का उल्लेख करते हुए सिद्धांत पेश करने को कहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment