मंगल से चट्टान के नमूने लाने का मिशन ‘रेड ड्रैगन’ 2022 में हो सकता है शुरू

Last Updated 18 Sep 2015 11:39:17 AM IST

वैज्ञानिकों ने कहा है कि नासा के 2020 मार्स रोवर के जरिए जुटाए गए चट्टान के नमूने विश्लेषण के लिए धरती पर लाने का मिशन 2022 में शुरू हो सकता है.


(फाइल फोटो)

नासा के एक एमेस रिसर्च सेंटर ने ‘रेड ड्रैगन’ परियोजना के लिए एक मसौदा प्रस्ताव विकसित किया है जो एलोन मस्क की कंपनी ‘स्पेस एक्स’ के साथ नासा के गठजोड़ पर विचार करेगा.

यह अभियान फिलहाल अवधारणा के स्तर पर ही है और इसे मंजूरी नहीं मिली है. इसके जरिए मंगल के चट्टान के नमूनों को पृवी पर भेजा जाएगा जहां लाल ग्रह पर अतीत में जीवन के बारे में संभावित संकेतों को लेकर उसकी जांच की जाएगी.
 

अवधारणा तैयार करने वालों ने बताया कि इस परियोजना में ‘स्पेस एक्स’ फालकन हेवी रॉकेट और कंपनी के रोबोटिक ड्रैगन कागरे कैप्सूल के संशोधित प्रारूप का इस्तेमाल किया जाएगा.

नासा के एमेस रिसर्च सेंटर के एंडी गोंजालेस ने अंतरिक्ष एजेंसी की फ्यूचर इन स्पेस ऑपरेशंस कार्यकारी समूह को दी गई एक प्रस्तुति में कहा कि इन उभरती हुई वाणिज्यिक प्रौद्योगीकियों के इस्तेमाल के साथ ‘रेड ड्रैगन’ तकनीकी रूप से व्यावहारिक है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment