मंगल पर पहला मानव अभियान भेजने की दिशा में आगे बढ़ा नासा

Last Updated 10 Sep 2015 12:51:55 PM IST

अमेरिका ने मंगल पर पहला मानव अभियान भेजने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है.


नासा मंगल में भेजेगा मानवयान (फाइल फोटो)

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इंजीनियरों ने शनिवार को न्यू ओरलियंस स्थित एसेंबली सेंटर में ओरियन क्रू मॉड्यूल के पहले दो हिस्सों को जोड़ा.

इस मॉड्यूल को नासा के स्पेस लांच सिस्टम (एसएलएस) रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा. नासा मुख्यालय स्थित एक्सप्लोरेशन सिस्टम्स डेवलपमेंट के डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बिल हिल ने कहा कि ‘एक्सप्लोरेशन मिशन-1’ की तैयारी के लिए वैज्ञानिक दिनरात काम कर रहे हैं. इस मिशन के तहत ‘ओरियन’ और ‘एसएलएस’ का परीक्षण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नासा मानव को सुदूर अंतरिक्ष में भेजने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. ओरियन क्रू मॉड्यूल का ढ़ांचा एल्युमिनियम के सात खांचों से बना है जिन्हें बेहद बारीकी से आपस में जोड़ा जाना है.

ओरियन प्रोग्राम के मैनेजर मार्क गेयर का कहना है कि ओरियन की सभी पण्रालियों और उपपण्रालियों को ढांचे से जोड़ा जाना है. पहले दो हिस्सों को जोड़ा जा चुका है. नासा के लिए लॉकहीड मार्टिन मॉड्यूल बनाने का काम कर रहा है. आने वाले दिनों में ओरियन के दूसरे हिस्सों को जोड़ा जाएगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment