मंगल ग्रह पर भेजें अपने नाम

Last Updated 20 Aug 2015 09:14:01 PM IST

अगले वर्ष मंगल ग्रह पर नासा के 'इनसाइट मार्स लैंडर' के जरिये दुनिया भर से लोग अपने नाम वहां भेज सकेंगे.


मंगल ग्रह पर भेजें अपना नाम

\'फ्लाइ योर नेम\' नामक इस शुरुआत के माध्यम से नासा एक सिलिकॉन माइक्रोचिप में नामों की सूची लाल ग्रह पर भेजेगा, नासा के ग्रह विज्ञान निदेशक जिम ग्रीन के अनुसार, \'मंगल पर हमारा अगला मिशन एक और रोचक अभियान होगा, इसका हिस्सा बन कर आप इनसाइट के जरिए लाल ग्रह पर अपने नाम भेज सकते हैं, इससे साबित होगा कि आप अंतरिक्ष के भावी अनुसंधानों में रुचि रखते हैं.\' 

नासा की वेबसाइट पर नाम भेजने की अंतिम तारीख 8 सितंबर है, खास बात यह है कि इसके आधार पर नाम भेजने वाले को \'फ्रीक्वेंट फ्लायर\' अंक भी मिलेंगे, इससे नाम भेजने वाले लोगों को भविष्य में अन्य अवसर भी मिल सकेंगे. 
 
इनसाइट को मार्च 2016 में कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से छोड़ा जाएगा और यह 28 सितंबर 2016 को मंगल की सतह पर उतरेगा, उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान में 13 लाख से अधिक लोगों के नाम एक चिप में भर कर ले जाए गए थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment