चीनी जीवविज्ञानियों ने 3डी-प्रिंटर पर पेलिकन की चोंच बनाई

Last Updated 19 Aug 2015 08:56:30 PM IST

चीनी जीवविज्ञानियों ने 3डी-प्रिंटर की मदद से बुरी तरह से क्षत-विक्षत हुई पेलिकन की चोंच बनाई.


3डी-प्रिंटर से बनाई पेलिकन की चोंच

चीनी के चिड़ियाघर में एक पेलिकन की चोंच टूट जाने पर विशेषज्ञ उसे ज्ञात उपायों से ठीक नहीं कर पाए, तब उन्होंने नवीनतम प्राविधि- 3डी-प्रिंटर की मदद ली.

3डीप्रिंट.कॉम पोर्टल ने बताया है कि चीन के एक चिड़ियाघर के विशेषज्ञों ने श्वेत अमरीकी पेलिकन की बुरी तरह से क्षत-विक्षत हुई चोंच 3डी-प्रिंटर की मदद से ठीक कर दी है. 
 
चोंच टूट जाने के कारण यह पक्षी कुछ खा नहीं सकता था और इसके भूखे मर जाने का ख़तरा पैदा हो गया था, तब जीवविज्ञानियों ने दालियान साइंस एंड टेक्नोलोजी कंपनी से सहायता मांगी जो ट्रांसप्लांट का काम भी करती है, यहाँ के विशेषज्ञ पेलिकन के लिए नई चोंच बनाने में सफल रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment