मंगलयान ने भेजी ‘वैलिस मरीनेरिस’ की 3डी तस्वीरें

Last Updated 18 Aug 2015 11:34:13 AM IST

भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन मंगलयान ने वैलिस मरीनेरिस की तस्वीरें भेजी हैं.


मंगलयान ने भेजी 3D तस्वीरें

 भारत के मंगलयान ने मंगल ग्रह पर मौजूद सौर मंडल की सबसे बड़ी घाटी ‘वैलिस मरीनेरिस’ की तीन आयामी यानी री डाइमेंशनल तस्वीरें भेजी हैं.

लाल ग्रह यानी मंगल की सतह से 1857 किलो मीटर की ऊंचाई से मंगलयान ने अपने खास रंगीन कैमरे से जिस हिस्से की तस्वीरें खींची हैं, उसे ‘ओपिर चस्मा’ कहते हैं.

‘ओपिर चश्मा’ मंगल ग्रह पर मौजूद सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी घाटी का हिस्सा है. वैलिस मरिनेरिस करीब 5000 किलोमीटर लंबी है.

इसमें कई घाटियां हैं और ‘ओपिर चश्मा’ 62 किलोमीटर चौड़ा है और उंचे चट्टानों से घिरा हुआ है. मंगलयान को अंतरिक्ष में पांच नवम्बर, 2013 को भेजा गया था. इसपर 450 करोड़ रुपए की लागत आई है.

मंगलयान को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment