Video: दुनिया में पहली बार दोनों हाथ किए गए ट्रांसप्लांट

Last Updated 14 Aug 2015 09:34:34 PM IST

एक बच्चा दुनिया का पहला सबसे कम उम्र का दोनों हाथों का ट्रांसप्लांट करवाने वाला पेशेंट बना.


विश्व में पहली बार दोनों हाथों का ट्रांसप्लांट

बाल्टमोर के एक बच्चे जियोन हार्वे ने शरीर में इनफेक्शन के कारण दोनों हाथ गंवा दिए थे, लेकिन आधुनिक चिकित्सा का कारनामा देखिए, उसके दोनों हाथ फिर से लगा दिए गए.

फिलाडेल्फिया के बच्चों के अस्पताल की 40 डॉक्टरों की टीम ने ग्यारह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन में सफलता पाई.
 
इससे पहले जब जियोन के हाथों को इन्फेंक्शन की वजह से काटना पड़ा था, तब उस ऑपरेशन के साइड इफैक्ट की वजह से उसकी एक किडनी और पैर को भी ट्रांसप्लांट किया गया था, जियोन को किडनी उसकी मां पैटी रे ने दी थी.
 
लेकिन इस बार हाथों का ट्रांसप्लांट होना था, नए हाथों का ये फैसला खुद जियोन का ही था, जियोन की मां ने हिम्मत बांधी और उसको अस्पताल में भर्ती करा दिया.
 
अब डॉक्टरों के सामने समस्या थी नए हाथों की, डॉक्टरों ने दान-दाताओं की लिस्ट इक्ट्ठा की, पंद्रह लोग जियोन को हाथ दान करने के लिए तैयार हो गए, और फिर डक्टरों ने इस चमत्कार को अंजाम दे डाला.
 
अब जियोन अपने हाथों से हल्के वजन वाली चीजें उठाना और हाथों के मूवमेंट को सीख रहा है.
 
देखिए वीडियो...
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment