कौन से ग्रह पर कितनी लंबी रात?

Last Updated 12 Aug 2015 12:19:31 PM IST

यह बात हर कोई जानना चाहता है कि हमारी पृथ्वी के अलावा ब्रह्मांड के अन्य ग्रहों पर क्या, कैसा व कितने लंबे दिन व रात होते हैं.


फाइल फोटो

यह बात हर कोई जानना चाहता है कि हमारी पृथ्वी के अलावा ब्रह्मांड के अन्य ग्रहों पर क्या, कैसा व कितने लंबे दिन व रात होते हैं. यहां पर दिन और घंटे पृथ्वी के परिप्रेक्ष्य में हैं, जो हमारी घड़ी बताती है. दूसरी बात यह यहां जिस रात की हम बात कर रहे हैं, वह किसी विशेष गृह के एक बिंदु पर दिन या रात की बात कर रहे हैं. ब्रह्मांड में सभी ग्रहों पर दिन और रात अलग-अलग घंटों में होती है. किसी ग्रह पर कई महीनों की राते होती है तो किसी ग्रह पर कुछ ही घंटों की राते होती हैं. किसी ग्रह पर कम तो किसी ग्रह पर ज्यादा लंबी राते होती हैं.

पृथ्वी : हमारी पृथ्वी पर 12 घंटे की रात होती है. पृथ्वी 24 घंटे में 360 डिग्री घूमती है, लिहाजा दिन और रात लगभग 12-12 घंटे की होती है.

\"\"

शुक्र : यहां 121 दिन की रात होती है. शुक्र ग्रह को 360 डिग्री घूमने में 243 दिन लगते हैं. यानि 121.5 दिन अंधेरा और और 12.5 दिन रौशनी.

\"\"

बुध : यहां 19 दिनों की रात होती है. बुध ग्रह का पूरा एक दिन 58 दिन और 15 घंटों का होता है. यानि 19 दिन तक लगातार रात रहती है और बाकी के समय में दिन.

\"\"

मंगल : यहां 12 घंटे अंधेरा रहता है. मंगल ग्रह लगभग पृथ्वी की गति से घूमता है. एक चक्कर 24 घंटे, 39 मिनट 35 सेकेंड में लगाता है. यानी करीब 12 घंटे अंधेरा रहता है.

\"\"

बृहस्पति : यहां 4.4 घंटे में ही रात हो जाती है. सुबह बृहस्पति ग्रह का पूरा एक दिन 9.9 घंटों का होता है. यानि एक जगह पर मात्र साढ़े चार घंटे में सुबह और अगले साढ़े चार घंटे में रात.

\"\"

शनि : यहां 5 घंटे की रात होती है. शनि ग्रह का एक दिन 10 घंटे 45 मिनट 45 सेकेंड का होता है. यहां 5 घंटे में ही रात हो जाती है और अगले 5 घंटे में दिन.

\"\"

यूरेनस : यहां पर 9 घंटे की रात होती है. यूरेनस यानी वरुण ग्रह पर 17 घंटे, 14 मिनट और 24 सेकेंड का एक पूरा दिन होता है.

\"\"
नेप्ट्यून : यहां पर 8 घंटे लंबी रात होती है. नेप्ट्यून ग्रह 16 घंटे, 6 मिनट और 36 सेकेंड में 360 डिग्री घूमता है. यानि यहां मात्र 8 घंटे में सुबह हो जाती है.

\"\"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment