क्या 15 दिनों के अंधेरे में डूब जाएगी हमारी धरती!

Last Updated 11 Aug 2015 11:23:35 AM IST

आप ये खबर पढ़कर भले ही चौंक जाएं, लेकिन आपको बता दें कि वैज्ञानिकों को आशंका है कि 15 दिनों के लिए हमारी धरती अंधेरे में डूब जाएगी.


फाइल फोटो

15 नबम्वर, 2015 से लेकर 29 नबम्वर, 2015 तक धरती अंधेरे में डूब जाएगी.

अमेरिका के स्पेस संगठन नासा के हवाले से यह खबर मीडिया में आई है कि 15 नवम्बर से 29 नवम्बर तक दुनिया में अंधेरा रहेगा. खबर के मुताबिक, 1 मिलियन साल बाद ऐसी घटना होती है.

यानि दुनिया में जीवित प्राणियों के लिए ऐसा पहली बार होगा. रविवार 15 नवम्बर, 2015 के दोपहर 3 बजे से लेकर सोमवार 30 नवम्वर, 2015 के 4.15 मिनट तक अंधेरा रहेगा.

इस घटना को एस्टॉनोमिकल ईयर के नाम से जाना जाएगा. ये घटना मंगलग्रह और बृहस्पति के कारण होती है. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पूरी टीम इस घटना पर गहन अध्ययन कर रही है.

जबकि शनिवार को इस खबर के आने के बाद नासा ने इस खबर का खंडन किया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नासा ने कहा कि संगठन की ओर से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है. यह महज अफवाह है जो दुनिया भर में फैलायी जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment