नासा ने भेजी पृथ्वी की अनूठी तस्वीर

Last Updated 22 Jul 2015 03:18:33 PM IST

नासा ने 16 लाख किलोमीटर की दूरी से सूर्य के प्रकाश से सराबोर पृथ्वी की पहली अनूठी तस्वीर भेजी.


पृथ्वी की अनूठी तस्वीर

इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके पृथ्वी को बचाने की जरूरत पर बल दिया,‘डीप स्पेस क्लाईमेट अब्जव्रेटॅरी’ उपग्रह पर लगाए गए नासा के अर्थ पालीक्रोमेटिक इमेजिंग कैमरा ‘एपिक’ से ली गई तीन अलग-अलग तस्वीरों को मिलाकर फोटोग्राफी के स्तर की इस रंगीन तस्वीर को बनाया गया है.

नासा ने कहा है कि छह जुलाई को ली गई इस तस्वीर में मरूभूमि, नदी व्यवस्था और जटिल बादल पैटर्न को देखा जा सकता है, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा है ‘नासा से एक नई नीले संगमरमर की तरह एक फोटो मिली है, यह हमें याद दिलाती है कि हमें इस ग्रह को बचाने की जरूरत है जो हमारे पास है.’ 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment