10 साल की लड़की के सीने में फिट किया 26 साल के युवक का दिल!

Last Updated 02 Jul 2015 09:32:37 PM IST

दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही एक 10 साल की लड़की का एम्स में हार्ट ट्रांसप्लांटेशन का अनोखा काम किया.


10 साल की लड़की में फिट 26 साल के युवक का दिल

अभी तक आपने हार्ट ट्रांसप्लांट के एक से बढ़कर एक केस देखे और सुने होंगे, लेकिन भारत के जाने-माने अस्पताल एम्स में हार्ट ट्रांसप्लांटेशन का यह अनोखा काम हुआ, इस अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 10 साल की एक बच्ची के सीने में 26 साल के युवक का दिल लगाया है, यह बच्ची एंड स्टेज हार्ट फेलियर बीमारी से पीडित थी.

अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट के मुताबिक जिस युवक का दिल बच्ची को लगाना था उसके दिल का आकार 53 एमएम था, यह सामान्यत: बच्चों के दिल से लगभग दोगुना आकार होता है, इसके बावजूद डॉक्टरों ने उस दिल को बच्ची के सीने में सफलतापूर्वक लगा दिया, ऎसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि बीमारी के कारण बच्ची के दिल में सूजन आ गई थी और वह लगभग उतनी ही जगह घेर रहा था जितने आकार का दिल उसका लगाया गया है.
 
डॉक्टरों का कहना है कि यह बच्ची कोलकाता की रहने वाली है तथा पिछले साल दिसंबर में एम्स में भर्ती किया गया था, इसके दिल की मांसपेशियां कमजोर हो चुकी थीं और वह पीलिया से पीडित थी, जिसकी वजह से इसका दिल पूरी तरह फेल हो चुका था, इस बच्ची का हरसंभव इलाज करने के बाद भी दिल की सेहत में कोई सुधार हो रहा था, वहीं परिवार वालों ने उसके बचने की आस छोड़ दी थी.
 
अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के मुताबिक इस लड़की की तबीयत बहुत खराब थी इसलिए शुरूआत में उसका नाम ट्रांसप्लांट लिस्ट में नहीं रखा गया, इसके अलावा बच्चे का दिल मिलना भी बहुत मुश्किल था, लेकिन जब 26 साल के एक मैचिंग डोनर के हार्ट के बारे में पता चला तो उसका हार्ट ट्रांसप्लांट करने के बारे में सोचा गया, इसके बाद डॉक्टर्स की कोशिश कामयाब हुई और यह बच्ची बच गई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment