वैज्ञानिकों ने बनाया एक अणु जितना पतला लाइट बल्ब

Last Updated 30 Jun 2015 02:12:18 PM IST

वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे छोटा बल्ब बनाया है, जो एक अणु जितनी पतली ग्रेफेन की परत की मदद से बना.


दुनिया का सबसे छोटा बल्ब

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे छोटा बल्ब बना लिया है, यह बल्ब एक अणु जितनी पतली ग्रेफेन की परत की मदद से बनाया गया, ग्रेफेन वह चमत्कारी तत्व है जिससे बिजली को स्मार्टफोन, कंप्यूटर से कार, सैटैलाइट और इमारतों में प्रवाहित किया जाता है. 

इस उपलब्घि से भविष्य में अल्ट्रा थिन कंप्यूटर, टीवी बनाने का रास्ता खुल गया है, शोध के नेतृत्वकर्ता यंग डक ने बताया कि टीम ने आणविक रूप से पतली ग्रेफेन की दो परतों को जोड़कर उनमें करंट प्रवाहित किया तो जोड़ पर एक प्रकाश पुंज उज्जवलित हुआ. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment