15 साल के बच्चे ने खोजा नया ग्रह

Last Updated 24 Jun 2015 03:41:17 PM IST

ब्रिटेन में रहने वाले 15 वर्षीय छात्र थॉमस वाग ने एक नया ग्रह खोज निकाला है.


15 साल के बच्चे ने खोजा नया ग्रह

थॉमस ने यह नया ग्रह उस समय खोजा जब वो कील यूनिवर्सिटी में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, थॉमस द्वारा खोजे गए इस नए ग्रह को WASP-142B नाम दिया गया है.

इसमें आश्चर्य वाली बात ये भी है कि 15 वर्षीय थॉमस द्वारा खोजा गया यह ग्रह अब तक अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पकड़ में नहीं था, यूनिवर्सिटी ऑफ जिनेवा के मुताबिक यह ग्रह धरती से 1000 प्रकाशवर्ष दूर है.
 
डब्लूएएसपी (वाइड एंगल सर्च फोर प्लेनेट्स) प्रोजेक्ट के तहत केल यूनिवर्सिटी में की गई यह 142वीं खोज है, इस प्रोजेक्ट के तहत अंतरिक्ष में स्थित लाखों तारों को स्कैन किया जाता है और फिर उनके बारे में जानकारियां जुटाई जाती है. 
 
यूनिवर्सिटी ऑफ जिनेवा और यूनिवर्सिटी ऑफ लैज के मुताबिक डब्लूएएसपी-142बी ग्रह को किसी उपकरण की सहायता से ही देखा जा सकता है, इसके अलावा जल्द ही इस ग्रह को एक कंपीटीशन आयोजित कर नया नाम देने की तैयारियां की जा रही है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment