7 महीने बाद अचानक जी उठा अंतरिक्ष यान

Last Updated 17 Jun 2015 02:12:12 PM IST

धूमकेतु पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान ‘फिली’ सात महीने के बाद फिर से जी उठा है.


7 महीने बाद अचानक जी उठा अंतरिक्ष यान

पिछले साल नवम्बर में यूरोपियन स्पेस एजेंसी के ‘रोसेटा’ नामक यान ने अंतरिक्ष खोजी यान ‘फिली’ को ‘धूमकेतु-67 पी’ पर छोड़ा था, लेकिन धूमकेतु पर उतरने के 60 घंटों के भीतर ही ‘फिली’ की बैटरी खत्म हो गई थी और उसका धरती से संपर्क टूट गया था, सूर्य की रोशनी से चार्ज हुआ ‘फिली’ अब ‘धूमकेतु- 67 पी’ सूर्य के नजदीक पहुंच गया है जिससे ‘फिली’ के सोलर पैनल के जरिए उसकी बैटरी चार्ज हो गई है. 

‘फिली’ प्रोजेक्ट मैनेजर स्टीफन उल्मैक ने कहा, ‘फिली’ बहुत अच्छी तरह काम कर रहा है, उसका काम करने का तापमान-35 डिग्री सेल्सिअस है और उसके पास 24 वॉट पॉवर है, ‘वैज्ञानिक अब इस इंतजार में हैं कि ‘फिली’ अब दोबारा संपर्क कब करेगा, ‘फिली’ को धूमकेतु पर बर्फ और चट्टानों की जांच करने के लिए डिजाइन किया गया है. 
 
रोसेटा को धूमकेतु तक पहुंचने में 10 साल लग गए थे, वॉशिंग मशीन के आकार के ‘फिली’ को जब ‘रोसेटा’ यान ने धूमकेतु पर फेंका तो वह तकरीबन एक किमी की ऊंचाई तक उछला था, अपनी बैटरी खत्म होने से पहले ‘फिली’ ने कुछ तस्वीरें भेजी थीं जिनसे लगा था कि वह एक गहरे गड्ढे में गिरा हुआ है, इससे ‘फिली’ के सोलर पैनल तक सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पा रही थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment