मंगल पर जीवन की अनुरूपता का पता लगा रहा वैज्ञानिकों का दल होनोलूलू में एकांत स्थान से बाहर आया

Last Updated 14 Jun 2015 06:15:07 PM IST

मंगल पर जीवन की अनुरूपता की परख के लिए गये छह वैज्ञानिक इस एकांत से बाहर आ गए हैं.


वैज्ञानिकों ने ली खुली हवा में सांस (फाइल फोटो)

वैज्ञानिकों के इस दल ने कल 8,000 फुट (2,400 मीटर) की ऊंचाई पर ‘मौना लोआ’ की ढलान पर बने डोम से बाहर कदम रखा और खुली हवा में सांस ली. यह पहली बार था जब वे बिना स्पेस सूट के बाहर निकले.

मंगल पर जीवन की अनुरूपता की परख के लिए हवाई में निष्क्रिय ज्वालामुखी की ढलान पर बने पिछले आठ महीने से एक डोम (गुंबदाकार स्थान) में रह रहे छह वैज्ञानिक इस एकांत से बाहर आ गए हैं.

ये वैज्ञानिक मानवीय प्रदर्शन के उस अध्ययन का हिस्सा हैं जिसके तहत यह समझने की कोशिश की जा रही है कि एक टीम के रूप में वे किस तरह से मिलकर काम करेंगे। इस अभियान का वित्तपोषण नासा की ओर से किया गया.

इन वैज्ञानिकों पर निगरानी कैमरों और इलेक्ट्रॉनिक सव्रेक्षण के आदि के जरिए नजर रखी जाती रही है.

दल की सदस्य जोसलिन डून का कहना है कि उनकी त्वचा पर खुली ताजी हवा के स्पर्श से उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और सबसे पहले वह तैराकी का आनंद लेना चाहती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment