भूकंप आने पर चुंबक से उठ जाएगा घर

Last Updated 12 Jun 2015 02:27:02 PM IST

भूकंप आने पर अब आपका घर गिरेगा नहीं बल्कि जमीन से ऊपर उठ जाएगा और बाद में फिर अपनी जगह पर खड़ा हो जाएगा.


भूकंप आने पर चुंबक से उठ जाएगा घर

जी हां, यह कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है, शोधकर्ताओं ने ऐसी योजना के बारे में खुलासा किया है जिसमें घर के नीचे ऐसा प्लेटफार्म बनाया जाएगा जिससे कई चुंबक जुड़े होंगे और भूकंप आने पर घर अपने आप ऊपर उठ जाएगा.

आर्ट पैक्स कंपनी इस योजना पर काम कर रही है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण से मिल रहे फंड और जार्डन और बेत्ती मूरे फाउंडेशन से मिल रहे अनुदान की सहायता से यूनिवर्सिटीज का संगठन ‘शेकअलर्ट’ तकनीक विकसित कर रहा है जिससे भूकंप का तुरंत पता लग सके और सुरक्षा अलर्ट भेजा जा सके.

आर्ट पैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सहसंस्थापक ग्रेग हेंडरसन ने बताया कि कंपनी से इससे पहले पानी या गैस के इस्तेमाल से घरों को उठाने की तकनीक विकसित की और उसका पेटेंट भी कराया.

उन्होंने बताया कि अब वह ऐसी तकनीक विकसित कर रही है जिससे तरल पदार्थ के बजाय चुंबक का इस्तेमाल कर भूकंपरोधी घर बनाए जाएंगे.

\"\"हेंडरसन ने कहा ‘‘हमारा लक्ष्य भूमि के अंदर जेट इंजन की सहायता से भूकंप के समय इमारत को ऊपर उठाना है. तीन मंजिला घर को औसत 90 सेकेंड के भूकंप के दौरान ऊपर उठाना है, इसमें पांच कार की बैटरी की ऊर्जा का इस्तेमाल होगा.’’

इस तकनीक में भूकंपरोधी आधार बनाया जाएगा और जमीन के अंदर होवर इंजन लगाए जाएंगे, जिससे कि घर को ऊपर उठाया जा सके.

उन्होंने कहा ‘‘जब हमें भूकंप की चेतावनी मिलेगी तो कंप्यूटर से होवर इंजन को चालू किया जाएगा. यह सब बहुत त्वरित होगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment