एक नजदीकी सितारे के आसपास मिला छोटा सौरमंडल

Last Updated 03 Jun 2015 04:02:48 PM IST

अंतरिक्ष विज्ञानियों ने नजदीक ही स्थित सूर्य जैसे एक सितारे के आसपास एक छोटे ग्रह मंडल का पता लगाया है, जो कि हमारे अपने सौरमंडल के साथ कई समानताएं रखता है.


छोटा सौरमंडल मिला (फाईल फोटो)

एक अंतरराष्ट्रीय दल ने तस्वीरें लेने के लिए जेमिनी साउथ दूरबीन का इस्तेमाल किया. इन तस्वीरों में सूर्य जैसे एक सितारे के आसपास मलबे का एक छल्ले नुमा चक्र दिखाई देता है. इसका वातावरण सूर्य जैसा प्रतीत होता है.
  
ऐसा प्रतीत होता है कि यह चक्र कम से कम एक अनदेखे सौरमंडल के ग्रह के कारण है. यह मोटे तौर पर हमारे सौरमंडल की काइपर बेल्ट के आकार का है और इसमें धूल और बर्फ के कण हो सकते हैं.
  
यह शोध सूर्य और ग्रहों के निर्माण से जुड़ी एक महत्वपूर्ण समझ उपलब्ध करवाता है.
  
शोध के नेतृत्वकर्ता थायने क्यूरी ने कहा कि सितारे एचडी 115600 के चारों ओर एक चमकदार चक्र मिलने से सबकुछ बदल गया है.
  
उन्होंने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है मानो हम अपने सौरमंडल का बचपन देख रहे हैं.’
  
यह चक्र अपने मूल सितारे से ठीक उतनी ही दूरी पर है, जैसे कि काइपर बेल्ट सूर्य से दूर है. इसे लगभग बराबर मात्रा में ही प्रकाश मिलता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment