कैंसर कोशिकाओं का पता लगाएगा ‘माइक्रो रॉकेट’

Last Updated 25 May 2015 09:00:16 PM IST

वैज्ञानिकों ने शरीर में बड़ी संख्या में मौजूद रक्त कोशिकाओं में ट्यूमर कोशिकाओं की पहचान करने में सक्षम कार्बन नैनोट्यूब से ‘माइक्रो रॉकेट’ बनाया है.


‘माइक्रो रॉकेट’

पुणे के अनुसंधानकर्ता जयंत खंडारे ने कहा ‘अरबों स्वस्थ रक्त कोशिकाओं में छिपी कुछ कैंसर उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं को पकड़ना और कैंसर का पता लगाना चिकित्सकों के लिए मुश्किल कार्य है, हम लोगों ने इस चुनौती से पार पा लिया है.’ 

अनुसंधानकर्ताओं ने कृत्रिम कोशिका सस्पेंशन में इन रॉकेटों को ऊपर-नीचे ढकेलने के लिए एक रसायन का ईधन के रूप में उपयोग किया है, खंडारे ने कहा ‘हम लोग कैंसर के प्रकार का पता लगाने के लिए ट्यूमर कोशिकाओं की पहचान करने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में समर्थ थे, इन माइक्रो रॉकेटों का उपयोग रसायनों का पता लगाने या पहचान करने और ‘नॉन-इनवेसिव’ सर्जरी के दौरान दवा देने तथा ऊत्तकों को प्रविष्ट कराने के लिए किया जा सकता है.’ 
 
वैज्ञानिक ने इसके लिए पहले माइक्रोफ्लुइडिक उपकरणों का प्रयोग किया था लेकिन यह सही तरीके से कार्य नहीं कर पा रहा था, खंडारे के अनुसार अनुसंधान आक्टोरियस इनोवेशंस एंड रिसर्च, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी और ‘फ्री यूनिवर्सिटी बर्लिन’ के रसायन विभाग के अनुसंधानकर्ताओं ने संयुक्त रूप से इस सक्षम माइक्रो रॉकेट का विकास किया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment