Video: दुनिया का सबसे छोटा ड्रोन अब आपकी हथेली में

Last Updated 23 May 2015 06:58:09 PM IST

स्केयी नेनो नाम से आया यह ऎसा ड्रोन है जिसें आप अपनी हथेली में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं.




ड्रोन अब आपकी हथेली में

अब एक ऎसा ड्रोन आ चुका है जिसे आप घर के अंदर या बाहर कहीं भी काम में ले सकते हैं, इस ड्रोन का साइज इतना छोटा है कि हाथ की हथेली में भी समा जाता है, इसके अलावा इसे जेब में रखकर कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है, स्केयी नेनो ड्रोन नाम से आए इस ड्रोन को 34.99 डालर की कीमत में उपलब्ध कराया गया है.

स्केयी नेनो ड्रोन हवा में उड़ने वाला ड्रोन है जिसका कुल वजन महज 11.9 ग्राम है, बहुत ही छोटी साइज होने के चलते यूजर इसे अपनी जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं.
 
स्केयी नेनो ड्रोन में 100 एमएएच की बैटरी लगी है जिसे एकबार पूरी तरह चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है, एकबार पूरी तरह चार्ज होने पर यह ड्रोन लगातार 7 से 8 मिनट तक उड़ान भर सकता है, यह ड्रोन रात में भी उड़ान भरने में सक्षम है क्योंकि इसमें एलईडी लाइट लगी है इसके अलावा काम में लेने के बाद इसे फि्लप करके रखा जा सकता है.
 
देखिए वीडियो...



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment