भारतीय गगन तूर ने जीती नासा की प्रतियोगिता

Last Updated 15 May 2015 10:30:03 AM IST

नासा ने बुध के पांच नए गड्ढों का नाम सुझाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था.


बुध ग्रह (फाईल फोटो)

इस प्रतियोगिता को जिन लोगों ने जीता है, उनमें भारतीय गगन तूर भी शामिल है, जिसने ‘‘एनहेदुआना’ नाम सुझाया है.

गड्ढों के लिए जो नाम सुझाए गए हैं, उनमें पांच विजयी नाम इस प्रकार हैं : एनहेदुआना, कैरोलान, कार्श, कुलथुम और रिवेरा. ‘‘एनहेदुआना’ नाम भारत के गगन तूर ने सुझाया है.

एनहेदुआना प्राचीन मेसोपोटामिया (आधुनिक इराक और कुवैत) में सुमेरियाई शहर उर की राजकुमारी थी और उसे पहली ज्ञात कवि एवं लेखक माना जाता है.
 

स्पेस डॉट कॉम के अनुसार जनवरी में संपन्न हुई खुली प्रतियोगिता में हजारों प्रतिवेदनों में से ये नाम चुने गए हैं. गड्ढों के नए नामों को अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (आईएयू) द्वारा मान्यता दी गई है.

आईएयू के नियमों के तहत बुध की विशेषताओं के नाम किसी ऐसे कलाकार, संगीतकार या लेखक के नाम पर होने चाहिए जो 50 साल से अधिक समय तक प्रसिद्ध रहे हों और जिनका निधन कम से कम तीन साल पहले हुआ हो. पांच नामों का चयन शुरुआती 3,600 से अधिक प्रतिवदेनों में से हुआ. इसके सेमीफाइनल की सूची में 17 नाम थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment