नए टीके से 80 फीसदी कम होंगे सर्विकल कैंसर

Last Updated 13 May 2015 09:26:02 PM IST

एक नए ‘ह्यूमन पेपिलोमा वायरस’ से अमेरिका में सर्विकल कैंसर के 80 फीसदी मामलों को रोका जा सकता है.


नए टीके से 80% कम होंगे सर्विकल कैंसर

वैज्ञानिकों ने पाया है कि अगर 11 या 12 वर्ष के बच्चों को यह टीका लगाया जाए तो इस तरह के कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है, अध्ययन में इस बात का पता लगाया गया है कि नया ‘9-वेलेंट एचपीवी’ टीका कैंसर के अन्य 19 हजार प्रकारों को रोकने में सक्षम है, इसमें गुदा और शिश्न समेत कैंसर के अन्य प्रकार शामिल हैं. 

शोधकर्ताओं ने कहा है कि बाजार में पहले से उपलब्ध टीकों की तुलना में इस टीके से ‘एचपीवी’ संबंधित कैंसर से 13 फीसद अधिक बचाव संभव हो सकेगा, इस अध्ययन के वरीय लेखक मार्क टी गुडमैन ने कहा है कि यह इस तरह का पहला समग्र अध्ययन है और यह नियंत्रण स्तर पर कैंसर के मामलों में कमी लाने और बच्चों के लिए टीकों के विकास के क्र म में बेहद अहम है, इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 2,670 लोगों के ‘एचपीवी’ ‘डीएनए’ के नमूने को शामिल किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment