नासा का रोबोटिक ईल बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर शोध करेगा

Last Updated 12 May 2015 03:29:32 PM IST

नासा का ‘रोबोटिक ईल’ बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर बर्फ के रूप में पानी होने की संभावना तलाश सकेगा.


रोबोटिक ईल बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर शोध करेगा

यह स्थानीय चुंबकीय क्षेत्रों से खुद ऊर्जा प्राप्त करेगा, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने नासा के नवोन्मेषी उन्नत अवधारणाओं (एनआईएसी) के प्रथम चरण के तहत अध्ययन के लिए 15 प्रस्ताव चयनित किए हैं. 

एनआईएसी ऐसा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य अग्रणी प्रौद्योगीकियों के विकास के जरिए विज्ञान कथा को विज्ञान तय में तब्दील करना है, यहां नासा मुख्यालय में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी मिशन निदेशालय के सहायक प्रशासक स्टीव जुरजेक ने बताया ‘‘हालिया एनआईएएस चयन में कई उत्साहजनक अवधारणाएं हैं.’ 
 
यह रोवर एक छोटे से एंटीना के साथ एक ईल को इसके पीछे के हिस्से में जोड़ेगा जो स्थानीय स्तर पर बदलते चुंबकीय क्षेत्रों से ऊर्जा हासिल करेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment