अल्जाइमर के इलाज में काम आ सकती है मिर्गी की दवा

Last Updated 09 May 2015 01:41:09 PM IST

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मिर्गी की दवा अल्जाइमर के इलाज में मददगार हो सकती है.


मस्तिष्क

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया का अध्ययन इस परिकल्पना की पुष्टि करता है कि मस्तिष्क की अतिउत्तेजना अल्जाइमर की बीमारी में एक महत्वपूर्ण किरदार अदा करती है और मिर्गी में दौरों की तीव्रता को रोकने या कम करने वाली दवा इसके इलाज में सहायक हो सकती है.

पुराने अध्ययनों में, कई समूहों में अल्जाइमर के शुरूआती लक्षणों वाले मरीजों और चूहे जैसे जंतुओं पर मिर्गी की दवा लेवेटायरेसेटम के प्रभावों का दो बार क्लीनिकल ट्रायल किया गया.

नए अध्ययन में यूनिवर्सटी के फैकल्टी ऑफ मेडिसन में अल्जाइमर शोध में सक्रिय प्रोफेसर डॉक्टर हाकॉन नेगार्ड ने ब्राइवारसेटम का परीक्षण किया जिसका मिर्गी के इलाज के लिए अभी भी क्लीनिकल ट्रायल किया जाता है. उन्होंने बताया कि दोनों दवाओं के नतीजे बेहद मिलते जुलते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment