रूसी यान का मलबा आज धरती पर गिरेगा, कहां गिरेगा पता नहीं!

Last Updated 08 May 2015 12:24:59 PM IST

अंतरिक्ष शोध से जुड़ी कुछ एजेंसियों और अखबारों के अनुसार रूसी यान के मलबे के गिरने के स्थान का अंदाजा लगाना मुश्किल है.


रूसी यान (फाईल फोटो)

अंतरिक्ष शोध से जुड़ी कुछ एजेंसियों और अखबारों के अनुसार रूसी यान के मलबे के गिरने के स्थान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. स्पेस.कॉम के अनुसार यह मलबा पृवी पर कहीं भी गिर सकता है. यूरोन्यूज के अनुसार यह मलबा तेजी से पृथ्वी की ओर आ रहा है. विशेषज्ञों ने जैसा अंदाजा लगाया था, उससे तेज यह पृथ्वी पर आएगा. कई एजेंसियों ने इस मलबे पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है.

द गार्जियन ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से कहा कि स्पेसक्राफ्ट का 20 से 40 फीसद हिस्सा छोटे छोटे हिस्सों के रूप में धरती की कक्षा में प्रवेश करेगा. उनके अनुसार यह मलबा समुद्र, वीरान क्षेत्रों और कम आबादी वाले क्षेत्रों में गिरने की उम्मीद अधिक है. यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के प्रमुख होल्गर क्रैन के अनुसार यह मलबा इंसान पर गिरने की अटकलें नहीं के बराबर है.

बीते छह दशकों में किसी भी स्पेस क्राफ्ट का मलबा मनुष्य पर नहीं गिरा है। इस मलबे का ज्यादातर हिस्सा पृवी से 70 से 80 किलोमीटर ऊपर जलकर नष्ट हो जाएगा



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment