'एलियन' के शव के फोटो जारी होंगे

Last Updated 06 May 2015 08:58:35 PM IST

68 साल पहले अमेरिका में एक यूएफओ क्रैश हुआ था इसमें एक एलियन का शव मिला था अब इसके फोटो सार्वजनिक किए जाएंगे.


'एलियन' के शव के फोटो जारी होंगे

1947 में अमेरिका के रोजवेल में यूएफओ (उड़नतश्तरी) क्रैश होने की घटना का जिक्र किया जाता है, कहा जाता है कि इसमें एक एलियन का शव बरामद किया गया था, अब इस घटना से जुड़े फोटोज आधी सदी के बाद सार्वजनिक किए जाएंगे.

डॉ. एडगर मिशेल मेक्सिको सिटी के नेशनल ऑडिटोरियम में रोजवेल स्लाइड्स नामक एक फोटो सीरीज जारी करेंगे, डॉ. मिशेल एक अंतरिक्षयात्री थे, वह चंद्रमा पर जाने वाली टीम के सदस्य थे.
 
यह फोटोज जियोलॉजिस्ट बर्नार्ड ए. रे ने कोडाक्रोम फिल्म का इस्तेमाल कर लिए थे, जिसमें दिखाया गया है कि न्यू मेक्सिको में क्रैश यूएफओ में एक एलियन मृत पाया गया था, हालांकि कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि यह तस्वीरें फर्जी हैं.
 
बर्नार्ड ए. रे एक ऑयल एक्प्लोरेशन जियोलॉजिस्ट थे, 1947 में वे न्यू मेक्सिको के रोजवेल स्थित रेगिस्तान में काम कर रहे थे, उसी दौरान एक रहस्यमयी यूएफओ आकर गिरा, उनके द्वारा ली गई फोटोज आधी सदी तक छिपाकर रखी गई थीं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment