मंगल की यात्रा करने वाले अंतरिक्षयात्री हो सकते हैं डिमेंशिया के शिकार

Last Updated 04 May 2015 08:59:13 PM IST

शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि मंगल ग्रह की यात्रा करने वाले अंतरिक्षयात्री के दिमाग पर विनाशकारी अंतरिक्षीय विकिरणों का प्रहार होने से उन्हें हमेशा के लिए इरिवर्सबल डिमेंशिया हो सकता है.


मंगल अंतरिक्षयात्री हो सकते हैं डिमेंशिया के शिकार

यह चेतावनी जिन शोधकर्ताओं ने दी है, उनमें कुछ भारतीय मूल के भी हैं, अत्यंत ऊर्जावान आवेशित कणों के संपर्क में आने से केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर काफी बुरा असर पड़ता है जिससे सोचने-समझने की क्षमता को नुकसान हो सकता है. 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, इरवाइन (यूसीआई) के प्रोफेसर चार्ल्स लिमोली ने कहा ‘‘यह उन अंतरिक्षयात्रियों के लिए बुरी खबर है जो दो-तीन साल के लिए मंगल की यात्रा पर जाएंगे.’ 
 
लिमोली ने कहा ‘‘अंतरिक्ष में उड़ान के दौरान काम करने की क्षमता में गिरावट आती है, यादाश्त में कमी आती है, जागरूकता एवं फोकस का स्तर कम होता है, इससे मिशन के लिए निर्णायक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ता है और इन कणों के संपर्क में आने पर ताउम्र के लिए सोचने-समझने की क्षमता को नुकसान हो सकता है.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment