नासा के अंतरिक्षयान ने प्लूटो की पहली रंगीन तस्वीर भेजी

Last Updated 17 Apr 2015 02:25:47 PM IST

नासा के अंतरिक्षयान ‘न्यू हराइजन्स’ ने ‘प्लूटो’ और उसके चंद्रमा ‘शारोन’ की पहली रंगीन तस्वीर भेजी है.


अंतरिक्षयान ने प्लूटो की पहली रंगीन फोटो भेजी

नासा के अंतरिक्ष यान ‘न्यू हराइजन्स’ ने सौर प्रणाली से नौ साल के ज्यादा अर्से तक सफर करने के बाद बौने ग्रह ‘प्लूटो’ और उसके सबसे बडे चंद्रमा ‘शारोन’ की पहली रंगीन तस्वीर भेजी है, नासा ने कहा है कि साढे 11 करोड किलोमीटर की दूरी से नौ अप्रैल को ली गई नई तस्वीर प्लूटो और शारोन की जानकारी प्रदान कर रही है, न्यू हराइजन्स 14 जूलाई को प्लूटो प्रणाली के पास से गुजरेगा.

नासा के ग्रहीय विज्ञान विभाग के निदेशक, जिम ग्रीन ने बताया कि तस्वीर ‘‘इस प्रणाली का बेहद रोचक दृश्य’’ दिखाती है, ग्रीन ने कहा, ‘‘आप तुरंत ही प्लूटो और शारोन के बीच के अनेक फर्कों को नहीं देख पाएंगे,’’ उन्होंने कहा कि प्लूटो के मुकाबले शारोन धुंधला है, यह विषमता दोनों के बीच की संरचना में फर्क के चलते हो सकती है, या फिर शारोन पर अब तक देखे ना जा सके वायुमंडल के कारण भी हो सकती है.
 
स्पेस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल गर्मियों के दौरान न्यू हराइजन्स दोनों पिंडों को नजर भर के देख पाएगी, तब यह अनिश्चितता साफ हो सकती है, न्यू हराइजन्स ने जनवरी 2006 में अपना सफर शुरु किया था और यह उन पांच अंतरिक्ष यानों में से एक होगा जो नासा के पायनीयर 10 एवं 11 और वायजर 1 और 2 के पदचिन्हों पर चलते हुए सौर प्रणाली के बाहरी किनारों तक पहुंच जाएगा.
  



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment