भारतीय मूल के विद्यार्थी ने भौतिकी का पुरस्कार जीता

Last Updated 07 Apr 2015 09:31:18 PM IST

15 वर्षीय भारतीय मूल के एक विद्यार्थी ने ब्रिटेन में भौतिकी का पुरस्कार जीता.


15 वर्षीय प्रताप सिंह

ब्रिटेन में भारतीय मूल के 15 वर्षीय एक स्कूली छात्र को अल्बर्ट आइंस्टीन के विशेष सापेक्षता के सिद्धांत के प्रभाव को सत्यापित करने वाला प्रयोग करने को लेकर ‘इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स प्राइज’ से पुरस्कृत किया गया है. 

कैम्ब्रिज के ‘पर्से स्कूल’ के छात्र प्रताप सिंह ने मार्च में बर्मिघम के ‘नेशनल एक्जिबिशन सेंटर’ में हुए बिग बैंग मेले में यह पुरस्कार जीता जिसके तहत 500 पौंड दिए जाते हैं. 
 
वह मेले की ‘नेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग कम्पीटिशन’ में पुरस्कृत विद्यार्थियों में एक है. 
 
फाइनल में 11-18 साल उम्र के दो से अधिक ब्रिटिश विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपना प्रोजेक्ट आंगुतकों को दिखाया, प्रताप ने कहा, ‘मैं आईओपी पुरस्कार जीतकर बहुत रोमांचित हूं.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment