दुनिया में सबसे तेज घूमने वाली वस्तु

Last Updated 01 Apr 2015 07:50:01 PM IST

भारतीय मूल के एक शोधकर्ता व उसके सहयोगियों ने अब तक की सबसे तेज घूमने वाली वस्तु बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.


सबसे तेज घूमने वाली वस्तु

लंदन के सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कैल्शियम काबरेनेट का छोटा गोला बनाया है जो ऑप्टिकल ट्वीजर नाम के उपकरण की सहायता से एक मिनट में 60 करोड़ बार घूमता है. 

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिजिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर किशन ढोलकिया, डॉ. योशिहिको अरातिया, डॉ. माइकल माजिलू ने ऑप्टिकल ट्वीजर की सहायता से चार माइक्रोमीटर व्यास वाले इस कण को निर्वात (वैक्यूम) चैंबर में घुमाया. 
 
गोले पर से जब प्रकाश गुजरता है तो गोले में लगे छोटे कंठे पर प्रकाश का ध्रुवीकरण होता है जिससे उस पर बल पड़ता है, इस प्रकार वह घूमता है. 
 
ढोलकिया ने कहा कि टीम के प्रयासों से यह गिनीज बुक ऑफ र्वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है, यह परिणाम भौतिकी में ‘सूक्ष्म प्रकाश प्रभाव’ को समझने के लिए बड़ी खोज है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment