नासा रोवर के मंगल पर 11 साल पूरे

Last Updated 26 Mar 2015 06:38:36 PM IST

नासा का ऑपरच्युनिटी मार्स रोवर दूसरे ग्रह पर सबसे अधिक समय तक रहते हुए सबसे लंबी दूरी तय करने वाला पहला मानवनिर्मित यान बन गया है.


नासा रोवर

ऑपरच्युनिटी ने मंगलग्रह के धरातल पर 26 मील यानि 42 किलोमीटर की दूरी 11 साल दो महीने में पूरी की. हालांकि वैज्ञानिकों को शुरूआत में इसके कुछ ही महीने तक काम करने की उम्मीद थी. सौर चालित रॉबोट जनवरी, 2011 को मंगल के इगल क्रेटर में उतरा था.

केलिफोर्निया में पासाडोना स्थित नासा के जेट प्रोपलशन प्रयोगशाला में ऑपरच्युनिटी के प्रबंध निदेशक जॉन कल्लास ने कहा, ‘‘यह पहली बार हुआ है कि किसी भी रोवर ने दूसरे ग्रह की सतह पर इतनी अधिक दूरी तय की.’’

अपने मिशन के दौरान ऑपरच्युनिटी और उसके जुड़वे स्पिरिट ने पता लगाया कि मंगल पर कभी जलीय वातावरण था और कुछ हद तक जीवनानुकूल दशाएं थीं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment