एलियन की पृष्ठभूमि जानने की तैयारियों में जुटा नासा

Last Updated 27 Feb 2015 01:01:36 PM IST

अमेरिकी रिसर्च सेंटर नासा ने एलियन की पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए नयी खोजों के साथ जद्दोजहद शुरू कर दी है.


नासा का यूरोपा खोजेगा एलियन
अभी तक लोगों ने एलियन का अस्तित्व फिल्मों,समाचारों और किताबों में ही देखा और सुना है लेकिन अब ब्रह्मांड में एलियन की मौजूदगी का रहस्य जल्द ही हमारे सामने होगा.  अब नासा एलियन के जीवन से जुड़े निशानों की तलाश के लिए बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर अभियान भेजने की योजना बना रहा है.
 
नासा ने अपने वैज्ञानिकों से कहा है कि वे ऐसे उपायों पर विचार करें जिनकी मदद से यूरोपा मिशन एलियन की जिंदगी के सबूत की तलाश कर सकें. 
 
दिसम्बर, 2012 में नासा के हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने बृहस्पति के चंद्रमा पर वाष्प के रूप में पानी की मौजूदगी का पता लगाया था.
 
शोधकर्ताओं को लगता है कि चंद्रमा की बर्फीली सतह में पानी के नमूने मिल सकते हैं और इससे आगे की दिशा में शोध को लेकर मदद मिल सकती है. नासा अब यूरोपा क्लिपर की तर्ज पर इस मिशन को तैयार कर रहा है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment