ब्रह्मांड बनाने वाला महाविस्फोट कभी हुआ ही नहीं...

Last Updated 15 Feb 2015 01:48:50 PM IST

अब तक विज्ञान इस बात का दावा करता आया है कि ब्रह्मांड ‘बिग बैंग’ की घटना के बाद अस्तित्व में आया था.


‘बिग बैंग’ के बाद ब्रह्मांड (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन से मिली जानकारी के अनुसार एक ताजा स्टडी के मुताबिक, ‘बिंग बैंग’ की घटना कभी नहीं हुई थी. स्टडी में कहा गया कि हमारे ब्रह्मांड का न कोई अंत है और न ही कोई आदि.

इस स्टडी में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल है. इस स्टडी को ‘जर्नल फिजिक्स’ में प्रकाशित किया गया है. मिस्र के ‘ज्वैल सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ के अहमद फराग अली और कनाडा के ‘यूनिर्वसटिी ऑफ लेथब्रिज’ के शौर्या दास ने संबंधित शोध पेश किया है.

यह मॉडल 1950 के सैद्धांतिक भौतिकशास्त्री डेविड बोहम की तर्ज पर काम करता है.

माना जाता है कि जिस ब्रह्मांड में हम इस वक्त रह रहे हैं, वह 13.8 अरब वर्ष पहले महा विस्फोट ‘बिग बैंग’ की असाधारण घटना से अस्तित्व में आया था जबकि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment