Video: नासा ने वीडियो से दिखाया चांद का 'डार्क' साइड

Last Updated 12 Feb 2015 12:59:27 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक आश्चर्यजनक वीडियो जारी कर चंद्रमा के उस पार की तस्वीरें दिखाई गई हैं.


चांद के उस पार (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन से मिली जानकारी के अनुसार इसमें चंद्रमा के उस पार (डार्क साइड) की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसे पृथ्वी से नहीं देखा जा सकता.

लूनर रिकानिसंस ऑर्बिटर (एलआरओ) के आंकड़ों का इस्तेमाल कर राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन के साइंटिफिक विजुअलाइजेशन स्टूडियो ने एक वीडियो का निर्माण किया है, जिसमें पृथ्वी के सामने वाले हिस्से की तुलना में चंद्रमा के उस पार कई बड़े गड्ढे दिखाई पड़ते हैं.

चंद्रमा का वह हिस्सा जो पृथ्वी से नहीं दिखाई पड़ता, उसे चंद्रमा का \'डार्क\' साइड कहते हैं. हालांकि डार्क शब्द एक मिथक है, क्योंकि यह सूरज की किरणों से प्रकाशमान रहता है और यह अपने दूसरे हिस्से की तरह ही है.

लूनर रिकानिसंस ऑर्बिटर साल 2009 से ही चंद्रमा की तस्वीरें ले रहा था. इस वीडियो को बनाने के लिए नासा ने सैकड़ों टेराबाइट आंकड़ों को एक सूत्र में पिरोया. साल 1959 में सोवियत लूना 3 ने चंद्रमा के डार्क साइड की पहली तस्वीरें भेजी थी.

चांद के उस पार-देखिये नासा का वीडियो



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment