हबल ने बृहस्पति के तीन चंद्रमाओं के संयोजन को कैद किया

Last Updated 08 Feb 2015 04:20:16 PM IST

नासा की अंतरिक्ष दूरबीन ‘हबल’ ने एक दुर्लभ खगोलीय घटना को कैद किया है जिसमें बृहस्पति के तीन चंद्रमाओं का संयोजन हुआ है.


बृहस्पति के तीन चंद्रमा एक साथ (फाइल)

बृहस्पति के चंद्रमा- यूरोपा, कैलिस्टो और लो ने बृहस्पति के इर्दगिर्द दो दिन से ले कर 17 दिनों की अपनी परिक्रमा एक साथ पूरी की.
     
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इन चंद्रमाओं को आम तौर पर बृहस्पति के सामने से अलग-अलग गुजरते और उसके बादलों पर अपनी छाया बनाते देखा जा सकता हैं, लेकिन बहुत कम मौका आता है जब तीन चंद्रमा एक साथ उसके सामने से गुजरें. ऐसा एक दशक में एक या दो बार ही होता है.
     
हबल ने यह तस्वीर 24 जनवरी को ली. उसके वाइड फील्ड कैमरा 3 ने यह दृश्य सामान्य प्रकाश में कैद किया है.
     
तस्वीरों में इन चंद्रमाओं के रंग अलग-अलग हैं. कैलिस्टो की क्रेट युक्त सतह भूरे रंग की है. यूरोपा की चिकनी बर्फीली सतह पीत-श्वेत है और ज्वालामुखी वाली लो की सल्फर डायक्साइड की सतह नारंगी रंग की है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment