नासा के ‘अपॉच्र्यूनिटी’ रोवर ने मंगल ग्रह पर पूरे किए 11 साल

Last Updated 28 Jan 2015 06:08:48 PM IST

रोवर ने लाल ग्रह पर 11 साल पूरे कर लिये हैं जो अपने आप में एक उपलब्धि है.


रोवर ने मंगल पर पूरे किए 11 साल

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इन 11 वर्षों में रोवर ने कई अचंभित करने वाली तस्वीरें भेजीं जिसमें शिखर पर अमेरिकी झंडे की तस्वीर शामिल हैं. 

‘अपॉच्र्यूनिटी’ रोवर 25 जनवरी 2004 को मंगल ग्रह के मेरिडियानी प्लेनम क्षेत्र में उतरने के बाद से 41.7 किलोमीटर इलाके में गया है जो पृथ्वी से आकर मंगल की सतह पर उतरे किसी भी अन्य रोवर के सफर से ज्यादा है. 
 
रोवर को शुरुआत में तीन महीने के लिए मंगल ग्रह पर भेजा गया था. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment