आकाशीय पिंड के पास भी है छोटा चंद्रमा

Last Updated 27 Jan 2015 06:39:01 PM IST

26 जनवरी को पृथ्वी के पास से होकर गुजरे आकाशीय पिंड के पास भी एक छोटा चंद्रमा है.


आकाशीय पिंड के पास भी चांद (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह बताया है.

आकाशीय पिंड 2004 बीएल 86 की पहली रडार तस्वीर के बारे में नासा के डीप स्पेस नेटवर्क से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि आकाशीय पिंड का आकार लगभग 325 मीटर है और उसके पास लगभग 70 मीटर का एक छोटा चंद्रमा भी है.

कैलिफोर्निया स्थित गोल्डस्टोन में एकत्र किए गए आंकड़ों से 20 अलग-अलग तस्वीरों की एक फिल्म बनाई गई है.

अंतरिक्ष में पृथ्वी के आसपास बिखरे अकाशीय पिंडों में से 16 प्रतिशत का आकार 200 मीटर या उससे बड़ा है और उन सबके पास अपना एक उपग्रह या कहीं-कहीं दो उपग्रह हैं. नासा 2016 में पृथ्वी के आसपास बिखरे आकाशीय पिंडों में से एक सर्वाधिक संभावित खतरनाक आकाशीय पिंड की रोबॉटिक जांच शुरू करेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment