आधिकारिक तौर पर पिछला साल था सबसे गर्म

Last Updated 18 Jan 2015 02:48:47 PM IST

अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक 1880 के बाद से वैश्विक औसत तापमान में तकरीबन 0.8 डिग्री का इजाफा हुआ है और 2014 सबसे गर्म साल रहा.


पिछला साल सबसे गर्म (फाइल)

नासा और राष्ट्रीय समुद्री एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) के वैज्ञानिकों ने दो अलग-अलग विश्लेषणों में पाया है कि 1880 के बाद से 2014 धरती का सबसे गरम साल रहा.

साल की रिकार्ड तोड़ गर्मी से जलवायु के गर्म होने के दीर्घकालिक रूझान का पता चलता है.

वर्ष 1880 के बाद से वैश्विक औसत तापमान करीब 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ा और ज्यादातर इजाफा पिछले तीन से चार दशक में हुआ.

यंत्र पर रिकार्ड के मुताबिक 10 सबसे गर्म साल 2000 के बाद के रहे हैं. इसमें 1998 एक अपवाद रहा.

न्यूयार्क में नासा के गोडार्ड अंतरिक्ष अध्ययन संस्थान (जीआईएसएस) के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की सतह के तापमान का विश्लेषण किया है उसके मुताबिक यह धरती का एक दीर्घकालिक रूझान है.

अपिरिष्कृत आंकड़ों के एक स्वतंत्र आकलन में एनओएए वैज्ञानिकों ने 2014 को रिकार्ड किया गया सबसे गर्म साल पाया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment